कवर्धा- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का कबीरधाम जिला में पदार्पण हो रहा है। शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया स्वामीजी अमरकंटक से गाड़ासराई, बजाग, पंडरिया, पांडातराई होते कवर्धा पदार्पण होगा जंहा मार्ग में कवर्धा स्थित शंकरा टॉवर, शांतिदीप कॉलोनी में पादुका पूजन एवं शिव कुमार चन्द्रवंशी के यहां भागवत में उद्बोधन संपन्न होगा पश्चात दोपहर 4 बजे सहसपुर लोहारा पहुचेंगे, जहां राजमहल में राज परिवार के साथ राजा खडागराज सिंह पूजन अर्चन करेंगे यही राजमहल में स्वामी जी रात्रि विश्राम करेंगे।
17 फरवरी को प्रात 09 बजे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी सहसपुर लोहारा से सलधा (बेमेतरा) के लिए प्रस्थान करेंगे इसी बीच मार्ग में देव दत्त दुबे के निवास में पादुका पूजन, ग्राम टाटिकसा में अशोक साहू के निवास में पादुका पूजन व उद्बोधन, ग्राम सलधा में सपाद लपेश्वर धाम में।गोष्ठी पश्चात 12 बजे सलधा से बेमेतरा प्रस्थान सुश्री सीमा द्विवेदी के निवास में भेंट पश्चात 1 बजे बेमेतरा से ग्राम कोसमंदा (इंदौरी) में दुर्गामंदिर में गोष्ठी पश्चात दोपहर 2 बजे कोसमंदा से उसलापुर प्रस्थान करेंगे जहां श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, पर्वतदान महोत्सव में प्रवचन पश्चात शाम 5 बजे ग्राम- सिल्हाटी प्रस्थान व रात्रि विश्राम।
18 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे ग्राम सिल्हाटी से पांडातराई प्रस्थान पांडातराई में राजेंद्र गुप्ता के निवास में पादुका पूजन पश्चात 11:30 बजे पांडातराई से बोड़ला प्रस्थान बोड़ला में श्रीरामन्दिर में प्रवचन पश्चात 2:45 बोड़ला से उसलापुर प्रस्थान उसलापुर में श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ में प्रवचन पश्चात ग्राम सिल्हाटी प्रस्थान व रात्रि विश्राम।
19 फरवरी प्रातः 9 बजे ग्राम सिल्हाटी से कवर्धा प्रस्थान कवर्धा में गणेश तिवारी के निवास का भूमिपूजन पश्चात मोतीमहल में सौजन्य भेंट करके, गुप्ता पारा कवर्धा में स्व पं शिवकुमार शास्त्री के निवास में सौजन्य भेंट पश्चात कवर्धा से सुबह 10:30 बजे दिघौरी (मध्यप्रदेश) के लिए कवर्धा, भोरमदेव, चिल्फी, बिछिया, मंडला, कहानी, धुमा, मार्ग होते हुए दिघौरी पहुचेंगे जहां 3 बजे दिघौरी में श्रीमद्भागवत समारोह में शामिल पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे।