मौसम ने ली करवट, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान
कवर्धा- जिले के कुछ क्षेत्र में मौसम करवट ली है, जो किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। कल शाम से अचानक से कजिले में मौसम बदलाव देखने को मिल और तेज गर्जना के साथ मुसलाधार बारिश भी हुई। बीती रात तूफानी बारिश ने जिले के कई क्षेत्रों में खूब तबाही मचाई। जिसमें कई पेड़ धराशायी हो गए। मक्के और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई। किसानों को इससे काफी नुकसान हुआ है। किसानों से सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
बेमौसम बारिस के कारण आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सुदूर वनांचल गांव बपानी के धरम सिंह बैगा का कहना है जंगल मे वनुपज से कमाई करते है इस बार बारिस से चार चिरौंजी के फसल बारिस ने बर्बाद कर दिया। गांव चियाडांड के किसान अशोक मेरावी का कहना है हर वर्ष मुनगा के फसलों से अच्छा आमदनी होती थी पर पर पिछले वर्ष ठीक इसी समय ओला गिरा था जिससे पूरे फसल बर्बाद हो गया था इस बार उम्मीद थी फसल अच्छी होगी फिर से अचानक मौसम बदल कर और रात में तेज हवा बारिस कर पूरा फसल चौपट हो गया। इन क्षेत्रों में आम के फसलों का पैदावार भी अच्छा होता नेवर गांव के किसान अयोध्या सिंह धुर्वे ने बताया आम की पैदावार उम्मीद थी इस बार बहुत अच्छा होगा आज सुबह हालत देख उम्मीद खो दिया पेड़ो में लगे फूल कल रात के तेज हवा बारिस ने नुकसान कर दिया।