दीपका में ट्रक मालिक संघ ने भाड़ा बढ़ाने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम- अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 26 फरवरी से धरना प्रदर्शन होगा और 1 मार्च से थम जाएंगे ट्रकों के पहिए
गेवरा दीपका@#sushil tiwari
ट्रक मालिक संघ दीपका के द्वारा प्रतिक्षा बस स्टैंड मैं एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें ट्रक मालिकों ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल के वृद्धि के बाद भी है फैक्ट्री मालिकों के द्वारा भाड़ा नहीं बढ़ाए जाने से आक्रोशित थे सभा मे तर्क मालिकों ने जमकर अपनी भड़ास निकाला ।कोल ट्रांसपोर्टिंग में व्यापक पैमाने पर इन दिनों में मंदी छाई हुई है जिससे कई ट्रक व्यवसाई अपना काम छोड़ रहे है । सभा समाप्त होने के पश्चात सभी कोयले से जुड़े ट्रक व्यवसाय दीपका थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें ट्रक मालिकों के द्वारा कोल परिवहन का भाड़ा डीजल का रेट बढ़ने से फैक्ट्री मालिकों के द्वारा भाड़ा बढ़ाया जाना लिखा गया है अगर भाड़ा नहीं बढ़ाया गया तो 26 फरवरी से धरना प्रदर्शन किया जाएगा और उसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो सभी ट्रक ओनर एसोसिएशन 1 मार्च से सभी अपनी वाहन खड़ी कर देंगे
कलेक्टर महोदया के नाम से ज्ञापन ट्रक मालिक संघ के द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2021 को 14:30 बजे दीपका थाना में सौंपा गया है।
दीपका के प्रतीक्षा बस स्टैंड में संजीव बाबा ठाकुर ज्ञान जयसवाल जन्मेजय जयसवाल के अगुवाई में ट्रक मालिक संघ ने अपना एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें ट्रक भाड़े में वृद्धि करने सभी लोगों ने सुझाव दिया
आज की बैठक में ट्रक मालिक संघ के प्रमुख सदस्य सुबोध सिंह ने कहा कि जब तक ट्रक मालिकों की मांग पूरी नहीं हुई आते हमें धरना जारी रखेंगे और 1 मार्च के बाद अपने सभी वाहनों को चक्के जाम कर देंगे प्रशासन को हमारी मांगे हर हाल में पूरी करना होगा डीजल के रेट बढ़ने के बाद भी भाड़ा वही का वही है जिससे ट्रक मालिक कर्ज के बोझ तले दब रहा है वही कांग्रेसी नेता तनवीर अहमद ने अपना समर्थन देते हुए कहा की ट्रक मालिको की मांग जायज हैं भाड़े में वृद्धि होने बहुत जरूरी है अगर भाड़ा नहीं बढ़ा तो ट्रक मालिक की स्थिति और खराब होती जाएगी प्रशासन को ट्रक मालिकों के समर्थन में फैक्ट्री मालिकों को पर दबाव बनाना ही पड़ेगा । भाड़े में वृद्धि नहीं होने से छोटे कई ट्रक व्यवसाई ने अपना धंधा भी छोड़ दिया है