बिना हाथ के बच्ची ने लिया जन्म, कोई बता रहा बीमारी तो कोई मान रहा भगवान का अवतार
कवर्धा- कवर्धा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बच्ची का जन्म हुआ है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बच्ची का जन्म सिर्फ सिर और धड़ के साथ हुआ है। उसके हाथ नहीं हैं, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है।
पूरा मामला कवर्धा जिले के चंद्रयान हॉस्पिटल में बेमेरता जिला के ग्राम बघुलि से आए एक गर्भवती की है जिसे हॉस्पिटल में प्रसव के एडमिट किया था जहा बच्ची का जन्म हुआ है। नवजात के हाथ न होने से लोग आश्चर्य हो गए। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ भी है, जिसके बाद से यह बच्ची लोगों के बीच आश्चर्य और चर्चा का विषय बन गई है।
दूसरी ओर, चंद्रयान हॉस्पिटल के डॉक्टर व्यास नारायण चंद्रवंशी के मुताबिक ये जन्मजात विकृति है। जो कि ट्रेट अमेलिया बीमारी के कारण हो सकती है। लाखों मामलों में किसी एक में इस तरह की स्थिति बनती है।
फिलहाल, बच्ची के जन्म के बाद से ही उसकी फ़ोटो वायरल होनी शुरू हो गई है, जिसे कोई बीमारी की शक्ल में देख रहा है, तो कोई भगवान का अवतार भी मान रहा है।