बैगा समाज के संस्कृति, परंपरा की छ्ग में विशेष पहचान- सांसद
कवर्धा- जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत दूरस्थ वनांचल ग्राम छिंदीडीह में बैगा समाज छ्ग व आस्था समिति कवर्धा द्वारा बैगा बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि बैगा समाज के संस्कृति, परंपरा की छ्ग में विशेष व अलग पहचान है। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति समाज को विकास के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्घ है। बैगा समाज की यह पढ़ी लिखी पीढ़ी अब शिक्षा की अलख जगा रही है। प्रदेश के वनांचल और जंगलों के बीच रहने वाले वनवासियों, आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। वनांचल और जंगलों के बीच सदियों से निवास करने वाले लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलावा उन्हें आर्थिक रूप में मजबूत और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर देने के लिए नीतियां बनाई गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र व बैगा समाज के लोगों के विकास के लिए हम हमेशा ततपर हैं।
कार्यक्रम को जिला पंचायत के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट व बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इतवारी राम मछिया बैगा ने भी संबोधित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल साहू, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सुमीर पुसाम, जनपद सदस्य दीपा धुर्वे जी, भाजपा कुकदूर मंडल महामंत्री बसंत वाटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
इसके पूर्व बैगा समाज के लोगों द्वारा सांसद सहित अन्य अतिथियों का लोक पारंपरिक बैगा नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया। बैगा समाज के लोगों ने मंच पर सांसद पांडेय का बैगा आभूषण व पोशाक पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। सांसद पांडेय मांदर बजाते हुए बैगा समाज के लोगों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया। सांसद को अपने बीच पाकर बैगा समाज के लोग अत्यंत उत्साहित थे। सांसद सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टाल का अवलोकन किया और बैगा समाज के लोगों से बातचीत की उनका हालचाल जाना। इस दौरान आस्था समिति के दौलत राम कश्यप, चंद्रकांत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।