breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

कांग्रेस की किसान अधिकार पद यात्रा को किसानों का मिला अभूतपूर्व समर्थन

किसानों ने अपने अपने घरो से निकलकर आरती उतार, नारियल भेंटकर, पानी पिलाकर किसान अधिकार पद यात्रियों का किया सम्मान

कवर्धा- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में किसान अधिकार पद यात्रा ग्राम बिरकोना से धरमपुरा, इन्दौरी, बहरमुढ़ा पनेका होते हुए दशरंगपुर तक 17 किलोमीटर पैदल चलकर सभी गांव के घर-घर पहुंच केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में लोगों को बताया कि किसानों का केंद्र सरकार से सवाल है कि क्या उनकी तरफ़ से ऐसा कोई क़ानून बनाने की मांग उठी थी और उनसे इस बारे में सलाह क्यों नहीं ली गई? किसानों का आरोप है कि सरकार इसके ज़रिये न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मंडियों की स्थापित व्यवस्था को ख़त्म करना चाह रही है. किसान एमएसपी को क़ानूनी अधिकार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

किसानों का सरकार से मूलभूत सवाल ये है कि क्या किसी किसान आंदोलन में कभी भी ये तीन कानून बनाने की मांग उठी थी? क्या कानून बनाते वक्त किसी किसान संगठन से सलाह लिया गया था? आखिर क्यों आनन-फानन में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के बीच इन कानूनों को लाया गया? यदि ये कानून किसानों के हित में है, तो क्यों कोई भी बड़ा किसान संगठन इसके पक्ष में नहीं है? सरकार अपनी जि‍म्मेदारी से भाग रही है. कृषि सुधार के नाम पर किसानों को निजी बाजार के हवाले कर रही है. हाल ही में देश के बड़े पूंजीपतियों ने रीटेल ट्रेड में आने के लिए कंपनियों का अधिग्रहण किया है. सबको पता है कि पूंजी से भरे ये लोग एक समानांतर मजबूत बाजार खड़ा कर देंगे. बची हुई मंडियां इनके प्रभाव के आगे खत्म होने लगेंगी. ठीक वैसे ही जैसे मजबूत निजी टेलीकॉम कंपनियों के आगे बीएसएनल समाप्त हो गई. इसके साथ ही एमएसपी की पूरी व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. कारण है कि मंडियां ही एमएसपी को सुनिश्चित करती हैं. फिर किसान औने-पौने दाम पर फसल बेचेगा. सरकार बंधन से मुक्त हो जाएगी इसप्रकार नरेंद्र मोदी जी किसानों को लूटने का कानून लाया है भाजपा के लोग किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं किसानों कमर तोड़ने वाले कानून लाया है जोसको नीलू चंद्रवंशी ने पद यात्रा के घर घर जाकर भाजपा इस काले कानून के बारे किसानों को बताया, जिसमें गांव के किसान लोग घर से बाहर आकर रैली को पानी पिलाकर एवं आरती कर, नारियल भेंट कर समर्थन किया औऱ किसान अधिकार पद यात्रा का सम्मान किया, पद यात्रा में जिला प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री थानेश्वर पाटिला, जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, जिलापंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पा होरीराम साहू, नगर पालिका कवर्धा अध्यक्ष ऋषि शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश केसरवानी, लीला धानुक वर्मा, शरद बँगली, मजदूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष संजु तिवारी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय वैष्णव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष जोहन खांडे, अध्यक्ष सेवादल मुकेश झारीया, सहित जिलेभर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पैदल चलकर मोदी सरकार एवं केंद्र की भाजपा सरकार के होश में आओ के नारे एवं कृषि विधेयक बिल वापस लो के नारे लगाते हुए किसान एवं आमजन के बीच पहुंच कर उनका समर्थन प्राप्त किया। गांव में पहुंचकर प्रमुख चौराहों पर सभा कर ग्राम की देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर आमजन को जागरूक किए। ग्रामों में पद यात्रा को आपार समर्थन मिला। साथ में ग्राम दशरंगपुर में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, ब्लाक अध्यक्ष होरीलाल साहू, ब्लाक अध्यक्ष लोहारा रामचरण पटेल, जिलाउपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव, महेंद्र कुंभकार, गनपत गुप्ता, रम्मन केशरी, रमाकांत शुक्ला, राजेंद्र द्वीवेदी भगवान सिंह पटेल, लेखा राजपूत, रजपाल साहू, पदमा राजपूत, हिमलेश निर्मलकर, टीकम शर्मा, राजू खान, मोहन साहू, विनोद चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, भोला राम चंद्रवंशी, बिलाल खान, सुनील साहू, शिमेंद्र चन्द्राकर, संजय चंद्रवंशी, कन्नू आमदे, मनीष चंद्रवंशी, कृष्णा कुमार नामदेव, कृष्णा साहू, गोपाल चंद्रवंशी, नीरज चंद्रवंशी, शेख अनवरी, जलेश्वर राजपूत, मराजेंद्र मारखांडे, लीला धनुक वर्मा, मंजु शरद बंगाली, बालाराम साहू, नेताराम जंघेल, संतोष कौशिक, प्रकाश दास मानिकपुरी, जितेंद्र मानिकपुरी, रामचरण पटेल, गब्बर खान, अजय यादव, महेंद्र श्रीवास्तव, रघुनाथ योगी, रोशनी मेरावी, प्रभा चंद्रवंशी, अफजल खान एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ-साथ आमजन भी सम्मिलित रहे।

 

 

 

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!