आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर दर पर मानदेय, CM से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात
छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस राज्य बजट से भी उम्मीदें पाल ली है। यही कारण है कि प्रतिनिधि मंडल के जरिए उन्होंने बजट सत्र के ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। एक बार फिर उन्होंने उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आग्रह किया।
रायपुर- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बजट सत्र के ठीक पहले एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट करके कलेक्टर दर पर मानदेय देने की मांग की है। यह मांग उन्होंने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सौजन्य से की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ पिछले कई सालों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रूप में काम कर रही महिलाओं के हितों में अपनी मांगे रख रहा है। कई बार आंदोलन भी किए गए हैं।छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने बताया कि बजट सत्र के पहले 21 फरवरी 2021 को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके भिलाई स्थित आवास में मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए और इसके लिए इस राज्य बजट में प्रावधान किया जाए। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पन्नालाल परगनिहा, राधेश्याम वर्मा, भुनेश्वरी तिवारी एवं सुधा रात्रे उपस्थित रहे।