कवर्धा में हो रहे बेसबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन
कवर्धा- प्रयास स्पोर्ट्स अकडेमी के तत्वाधन में कवर्धा में हो रहे बेसबॉल प्रशिक्षण शिविर का रविवार को छीरपानी मैदान में समापन किया गया।
यह शिविर 21 जनवरी से लेकर 21 फरवरी तक एक महीने तक चला जो अपने आप मे एक इतिहास बन गया है इससे पहले कबीरधाम जिले में इतने दिनों का कैम्प नही लगा था यह पहला शिविर है जो इतने दिनों तक चला और सफल भी रहा है इस शिविर के दौरान खिलाड़ियो ने पिचिंग, हीटिंग, फिल्डिंग एवं कैचिंग का स्किल सीखे है साथ मे अपने स्ट्रेंथ और स्टेमना को कैसे बढ़ना है उसका भी गुण प्राप्त किये इस शिविर के प्रशिक्षक विष्णु कलेल थे जिनके द्वारा सभी खिलाड़ियो को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हे पूरी उम्मीद है कि आने वाले सालों में हमारे कवर्धा के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी अपना प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति ऋषि शर्मा ने कहा कि यह आयोजन बहुत बढ़िया रहा और उन्होंने हमारे अकेडमी के खिलाड़ियो के लिए हर संभव मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया है साथ मे ग्राउंड के विकास के लिए जितने भी जरूरत की चीजें होंगी उनको भी मुहैया कराने की बात कही।