मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के तीन मोबाइल भी हुए बरामद
कवर्धा- शहर में मोबाइल चोरों के खिलाफ पुलिस पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर मोबाइल चोरी के लिए पुलिस की टेक्निकल सेल पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है।
शहर के नवीन बाजार स्थित मोबाइल दुकान के संचालक अनिल कुमार जैन पिता भवरलाल जैन 44 वर्ष वार्ड नंबर 26 नवीन बाजार कवर्धा के द्वारा 20 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। 19 अक्टूबर को दुकान बंद करने के बाद रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान के अंदर घुस कर मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी कर ले गया है, थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 564/2020 धारा, 457, 380 आईपीसी दर्ज कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी।
इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस के विश्वासनिय मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपी यशवंत मेरावी पिता कुलूम मेरावी 18 वर्ष निवासी रेवाबद तालाब के पीछे वार्ड नंबर 27 से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर 05 नग मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया जिसमें 01नग वीवो, 01नग ओप्पो, 01नग रेडमी, 02 नग चाइना मोबाइल चोरी करना बताया। जिसमें 03 नग मोबाइल फोन कीमती 30 हजार रुपये व 02 नाग चाइना मोबाइल पर गेम खेलने से खराब हो जाने पर नाले में फेंक देना बताया गया। जिसे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम के नेतृत्व में उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, राजकुमार चंद्रवंशी, वीरेंद्र साहू, कुलेश्वर सिन्हा, सुधीर, अनिल पांडे का सराहनीय योगदान रहा।