breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
किस जनपद सदस्य के आग्रह पर मंत्री ने गंभीरता दिखाई और एक माह में खुदवा दिया नलकूप
कवर्धा – पंडरिया जनपद पंचायत के युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी के आग्रह पर मंत्री ने दरिया दिली दिखाई और उक्त गांव में नलकूप खनन के लिए फौरन है अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए।
हुआ यूं कि पिछले दिनों अमित चंद्रवंशी 8 जनवरी को मंत्री जी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि ग्राम कंझेटा में महामाया मंदिर के प्रांगण में नलकूप खनन की आवश्कता है ,पत्र मिलने के पश्चात प्रत्यक्ष रूप से मिलकर मंत्री ने फौरन मांग को पूरा करने की बात कही थी, ठीक 8 दिन बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने पत्र लिखकर कार्यपालन अभियंता (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) बोर खनन के लिए आदेश दिया था, उसी के फलस्वरूप आज महामाया माता के प्रांगण ग्राम कंझेटा में बोर खनन संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।