सूदूर वनांचल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में पहुंचे पुलिस अधीक्षक
फाइनल मैच में खिलाड़ियों का पुलिस अधीक्षक ने किया उत्साहवर्धन
कवर्धा- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक राकेश लकड़ा के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन ग्रामवासी के सहयोग से कराया जा रहा है। इसी के तहत जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर रेंगाखार थाना के सूदूर वनांचल ग्राम आमाखोड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 5 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया था।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वनांचल क्षेत्र के सरहदी ग्राम आमाखेड़ा पहुंचे। एसपी श्री सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किए। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों के साथ क्रिकेट खेला और उन्होने चौके-छक्के भी लगाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम कन्हारी में पुलिस आश्रम भवन का लोकार्पण भी किया। यह भवन पुलिस विभाग द्वारा बनाया गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। विजेता टीम को नगद व शील्ड पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में भाग लिये बाकी सभी टीम को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में सभी ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों को जानकारी दिया गया कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय समय पर कराया जा रहा है, जिसका उदेश्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना, ताकि हर प्रकार से आम जनो को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा सके साथ ही यातायात नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया गया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिये ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। धोखाधड़ी से बचने और थोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया।