सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चल रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ समापन
मैच में कुल 32 टीमों ने लिया भाग
कवर्धा- पुलिस का बेहतर संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चौकी बाजार चारभांठा प्रभारी नवरतन कश्यप के द्वारा लगातार क्षेत्र के आम जनता से मिलकर क्षेत्र को अपराधिक गतिविधियों से पूर्णता सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 07 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम मुंगेलीडीह, पुलिस चौकी बाजार चारभाठा के ग्रामीणों के सहयोग से आरंभ हुआ प्रतियोगिता में 2 टीम फाईनल पहुंची,जिसमें ग्राम सारंगपुर की टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं दूसरे स्थान पर मे बाजार चारभाठा की टीम रही उपस्थित खिलाड़ियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से खेल भावना के साथ मैच को संपन्न करने में सहयोग दिया गया, जिसके लिए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप के द्वारा सभी टीम एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया गया। साथ ही आस-पास हो रहे अपराधिक गतिविधियों में क्षेत्र का कोई व्यक्ति लिप्त है तो उनकी जानकारी देने कहा गया ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से पूर्व उसे टाला जा सके।
साथ ही कबीरधाम पुलिस को मित्र बताया व किसी प्रकार का समस्या होने पर तत्काल चौकी आकर या मोबाइल के माध्यम से सूचना देने कहा गया,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे ग्राम सारंगपुर की टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप शील्ड व उचित इनाम से पुरस्कृत किया गया,वही दूसरा स्थान हासिल करने वाले बाजार चारभाठां के टीम को शील्ड व उचित पुरस्कार दिया गया इस आयोजन के लिए ग्राम वासियों खिलाड़ियों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता के साथ कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा तथा चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप एवं चौकी चारभाटा पुलिस टीम को आयोजन के लिए बधाई दी।