कबीरधाम जिले में दो नाबालिग सहित एक अधेड़ महिला लापता
कवर्धा- कबीरधाम जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से दो नाबालिग सहित एक अधेड़ महिला लापता हो गयी है। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर लापता की तलाश कर रही है।
पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीहा में घर से बिना बताए एक युवती लापता हो गयी है। परिजनों की शिकायत पर पंडरिया पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है पुलिस ने बताया ग्राम अमलीडीहा निवासी राजकुमार पिता भागवत प्रसाद बंजारा की 17 वर्षिय पुत्री संगीता बंजारा बीते शनिवार को रात लगभग 11 बजे घर से बिना बताए कही चली गयी है। वही पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमन्दा से मामा के घर रह कर पढ़ाई करने वाली छात्रा लापता हो गयी है। जब इसकी सूचना बेमेतरा जिला के ग्राम चिल्फी थाना साजा क्षेत्र में रह रहे युवती के पिता को मिली तब लोहारा थाना आकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए। शिकायत पर पुलिस ने बताया कविता साहू उम्र 15 वर्ष अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी, बीती सोमवार को शाम 6 बजे बिना बताए घर से कही चले गयी है। जिसके शिकायत युवती के परिजनों थाने आकर की है। वही गुमसुदगी दर्ज कर लोहारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनपुरा से एक 50 वर्षिय महिला लापता हो गयी। परिजनों के शिकायत पर बोड़ला पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर जांच में लिया । पुलिस ने बताया सालिकराम पिता श्यामलाल बंजारे उम्र 65 वर्ष ग्राम बिशनपुरा का निवासी है जिसने शिकायत दर्ज कर बताया उसकी पत्नी बिमला बाई 50वर्ष जो कुछ दिनों से मानसिक रूप से पीड़ित है जिनका इलाज चल रहा है और एक बालिग पुत्र भी है जो बीते सोमवार को शाम 6 बजे से लापता है जिसकी अब तक कोई पता नही चला। वही बोड़ला पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर लापता की तलाश कर रही है।