breaking lineकबीरधामक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़
दो बाइको की आपस मे भिड़ंत पुलिस ने किया काउंटर दर्ज
कवर्धा- रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के आगे रपटा के पास रोड पर दो बाइको की आपस मे भिड़ंत हो गयी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी दोनों युवक मौके पर घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुचे पुलिस ने दोनों वाहन चालको के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
रेंगाखार थाना क्षेत्र के वार्ड तितरी निवासी गोविंद सिंह 32 वर्ष और मनीष पिता मनोहर टेकाम 21 वर्ष ग्राम उमरिया दोनों विपरीत दिशा से आते हुए आपस मे भीड़ कर जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची रेंगाखार पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया और दोनों पर काउंटर दर्ज कर धारा 279 एवं 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।