देश मे महंगाई को कांग्रेस ने ही जन्म दिया, हाथ मे गंगाजल लेकर घोषणा करने वाली कांग्रेस सरकर ने किया गंगजला का अपमान- जयराम

कवर्धा- भाजपा युवा नेता जयराम साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि महंगाई और कांग्रेस दोनो का चोलीदामन का साथ रहता है . लगातार सात दशकों तक केन्द्र एवं राज्य में एक साथ सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने ही महंगाई को इस देश पर थोपा है . कांग्रेस ने ही किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया है . अपने लम्बे शासनकाल में मेरा बेबी जून में कांग्रेस ने कृषि सुधारों पर कभी ध्यान ही नहीदिया है स्वामी नाथन कमेटी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर नए कृषि कानून बनाए गए हैं . यह रिपोर्ट पिछले कई सालों से रद्दी की टोकरी में पड़ी थी . इस देश के प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों की हितों को ध्यान में रखकर नए कृषि कानून बनाए हैं . इस कृषि कानून का आज उसी तरह से विरोध हो रहा है , जिस तरह से पं.जवाहर लाल नेहरू के द्वारा देश में लाए गए हरित क्रांति लागू होने से उसका विरोध हुआथा . हम सब इस तथ्य से भली भांति परिचित है कि हरित क्रांति लागू होने से ही देश आज खाद्यान्न मामलों में आत्म निर्भर बना है . इसी तरह नए कृषि कानूनों से भी किसानों को समृद्धि मिलेगी . वे देशभर में कहीं भी अपनी फसलों को बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे . श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस कभी भी गरीबों की चिन्ता नहीं की है . उनका काम फुट डालो और देश में राज करो का रहा है . आज किसान स्वयंबारदानाला कर धान बेच पारहे हैं , आज हजारों किसानों को सरकार बारदाना की राशि भी नहीं दे पा रहे हैं . घोषणापत्र में कहे गए 2 साल के बोनस का भी दूर – दूर तक कोई अता पता नही है . साहू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की गई है , उसकी भी पूरी राशि किसानों के खाते में नही डाल पायी है , कांग्रेस सरकार को चाहिए कि वे तत्काल किसानों को राशि दे कांग्रेस ने जिस तरह विधानसभा विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500 देने के लिए छल किया गया आज दो वर्ष से लाखो बेरोजगार युवक भुपेश सरकार को देख रहे है । इसी प्रकार सभी विभाग के संविदा कर्मचारी घोषणा पत्र का इन्तजार कर रहें हैं । कांग्रेस झुठ बोलकर सत्ता में आ गयी । आने वाले समय छत्तीसगढ़ कि जनता मुल ब्याज सहित वसुलकर भुपेश सरकार को सत्ता से बाहर करेंगी ।