breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

विदाई समारोह का आयोजन- उपनिरीक्षक और सह उपनिरीक्षक हुए सेवानिवृत्त

पुलिस से सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों को एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने दी शुभकानाए

कवर्धा- कबीरधाम पुलिस विभाग में कार्यरत दो पुलिस कर्मचारियों के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे एक सादा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों को एसपी शलभ कुमार सिन्हा द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए। पुलिस कर्मचारियों को अपनी सेवा के दौरान शानदार एवं सरहानीय तथा लग्न से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी गई। उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कहा कि आप सभी ने ड्यूटी का बखूबी पालन किया है। सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का एक विभागीय पड़ाव है। मानसिक तौर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पुलिस विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे।


निरीक्षक सुश्री सुमीता यादव वर्ष 16/02/1982 में महिला आरक्षक के पद पर जिला राजनांदगांव में कार्यभार ग्रहण किये। इस दौरान विभिन्न जिला राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा के पांडातराई और कुकदुर थाना में पदस्थ रहकर अपनी बेहतर सेवाएं दी हैं, विभाग में अपने बेहतर सेवायें देते हुये आरक्षक से प्रधान आरक्षक , सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा निरक्षक के पद पर पदोन्नत होकर जिला कबीरधाम के थाना कुकदुर में पदस्थ होकर अपनी सेवायें दे रहे थे।

सहायक उप निरीक्षक चंपालाल जुरेसिया जिला राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर दिनांक 21/06/1984 में भर्ती होकर जिला राजनांदगांव, महासमुंद और कबीरधाम जिले के  यातायात शाखा, थाना पांडातराई एवं थाना तरेगांव में पदस्थ होकर अपनी सेवायें देते हुये जिला कबीरधाम में सेवानिवृत्त हुये । सेवा अवधि में दोनो अधिकारियों को किसी प्रकार की विभागीय जॉच या किसी प्रकार का विभाग द्वारा सजा नही मिला जो उनके उतकृष्ट कार्य कुशलता का प्रमाण है। कानून व्यवस्था की ड्यूटी में बहुत ही शान्तिपूर्वक ड्यूटी सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दोनों ही अधिकारी अपने कार्य क्षेत्रअंतर्गत आम नागरिकों के बीच बहुत ही मैत्री पूर्ण संबध रहा जिससे आम नागरिकों के दिल में भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं । अपने कर्तव्यों के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अन्तर नहीं समझते हुए सबकी परेशानियों को अपने परेशानियों की तरह समझकर सहयोग की भावना रखते हुए अपना कार्य पूरा किये हैं एवं अपने स्टाफ के मध्य सामंजस्य स्थापित करने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक  बी.आर. मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे ने सेवानिवृत्त निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के कार्यकुशलता और उतकृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यो की जमकर सराहना किये तथा मंगलमय जीवन की कामना की साथ ही सम्मान पूर्वक श्रीफल , साल एवं प्रतीक चिन्ह और सेवा सम्मान भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श बी.आर.मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, मुख्य लिपिक विरेन्द्र सिंह तारन, उप निरीक्षक पूजा चौबे स्टेनो युवराज आसटकर एंव कार्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!