वर्दीधारी आरक्षक ने पुलिस विभाग को किया शर्मशार, नशे में धुत्त मिला पुलिस का यह जवान
कवर्धा- कवर्धा में पुलिस को शर्मसार करने वाली तश्वीर सामने आई है जिसके बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है, दरअसल कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत जिला अस्पताल के पास व्यवसायिक काम्प्लेक्स में कवर्धा जिले में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक नशे में धुत्त मिले और नशे में यह आरक्षक लोगो के बीच तमाशबीन बने रहे वही लोग पुलिस आरक्षक के वीडियो बनाकर शोसल मीडिया में जमकर वायरल कर रहे है।
दरअसल नशे में धुत्त यह आरक्षक का नाम चन्द्रप्रकाश भारद्वाज बताया जा रहा है।जोकि कवर्धा के रक्षित केन्द्र में पदस्थ है। जो दो पैग शराब पीने के बाद आरक्षक को होश ही नहीं रहा कि वह क्या कह रहा है और क्या कर रहा है। पुलिस की वर्दी पहने हुए और नशे में झूमते हुए इस आरक्षक ने “तोर पाव परव कका मोर एक रुपया नुकशान मत करबे” कहता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालाकि पुलिस विभाग को इस आरक्षक के हरकतों की जानकारी नही हुई है, लेकिन आरक्षक का यह तस्वीर पुलिस विभाग को शर्मसार कर रही है। अब देखना होगा कि ऐसे वर्दीधारियों पर पुलिस के आलाधिकारी क्या एक्शन लेती है।