बेमेतरा- द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 10 मार्च से छत्तीसगढ़ प्रवास पर पधारे हुए हैं। शंकराचार्य के कृपा पात्र शिष्य चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया स्वामी जी इस दौरान इस दौरान रेलमार्ग से रायपुर स्टेशन पहुचेंगे वहाँ से बोरियाकला स्थित शंकराचार्य आश्रम जाएंगे जहा से भिलाई में आई पी मिश्र के निवास पर भेंट कर सड़क मार्ग से दुर्ग होते हुए धमधा, कोदवा, मनियारी होते हुए सलधा पहुच स्वर्ण ज्योति महोत्सव शामिल होंगे।
महाशिवरात्रि पर 1 हज़ार जोड़ा सीधे रुद्राभिषेक में शामिल होंगे जिनके लिए समिति द्वारा तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। वही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए लोगो को स्वामी जी द्वारा प्रस्सति पत्र देकर सम्मान करेंगे। 12 मार्च को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।