breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन

कवर्धा- विधानसभा पंडरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा उत्तरा दिवाकर के अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही साथ क्षेत्रीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज की स्थिति में पेट्रोल डीजल का कीमत आसमान छू रहा है जिसके लिए नारेबाजी करते कीमत का विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उप तहसील मुख्यालय कुंडा में सभी गली चौबारो में घूमकर नारेबाजी के साथ चौक चौराहों में रुक रुक कर नारेबाजी के साथ मोदी सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमत का विरोध प्रदर्शन किए एवं कुंडा के मुख्य मुख्य स्थानों एवं मुख्य मार्गों से होते हुए स्ट्रीट लाइट चौक में रैली का समापन कर मोदी सरकार का पुतला दहन किया ।

कार्यक्रम को चौक चौराहों में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगणों ने संबोधन करते रहे ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा उत्तरा दिवाकर ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल का कीमत आसमान छू रहा है ऐसे में केंद्र में बैठे सरकार का कहना अमन चैन और किसानों के हित की बात कहां तक उचित है। उन्हें किसानों की चिंता बिल्कुल नहीं उनका अपने आपको किसान हितैषी बताना केवल कपोल कल्पित बात है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रमाकांत शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र में बैठे मोदी सरकार अपने आप को बार-बार भाषणों में किसान हितैषी सरकार बता कर वाहवाही लूटना गलत है , किसान के हित भरे काम जरा भी नहीं कर रहे हैं किसानों का कृषि कार्य आधुनिक टेक्नोलॉजी से हो रहा है जो पेट्रोल और डीजल से ही चलता है ऐसे में मोदी सरकार किसानों के लिए साधक नहीं बाधक बन रहे हैं उन्हें किसान के हित में बढ़े हुए पेट्रोल डीजल का दाम आधा करना ही श्रेयस्कर होगा । प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा ने भी अपने उद्बोधन में मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल का कीमत बढ़ाया जाना एवं किसानों के हितों की बात करना को गलत ठहराते हुए कहा कि किसान आधुनिक सुविधा से आज कृषि कर रहा है जिसमें आधुनिक मशीनों, थ्रेसरो, ट्रैक्टरों आदि का बहुतायत मात्रा में किसान उपयोग कर उत्पादन के वृद्धि का सपना सच होता है।  उनका एक एक सपना पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम एवं मोदी सरकार चूर-चूर कर रहा है उनका आमदानी में से अधिकाधिक राशि पेट्रोल डीजल में खपत हो रहा है इसलिए मोदी सरकार का अपने आपको किसान हितैषी एवं आदर्श सरकार कहना भी न्यायोचित नहीं है। इस कार्यक्रम में उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष, रमाकांत शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,  सुमित पाल (रोमी) खनूजा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष, विनोद रजक, बद्री खांडे, हरचरण सिंह खनूजा, पवन शर्मा, मनोज भास्कर , सोनू मेहरा, शुभम चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस, रामफल चंद्राकर, शुभम साहू, भरत साहू, शिव कुमार चौहान, रामावतार सिंगरौल, रामखिलावन साहू, लखन सिंगरौल, पवन साहू, जगदीश सोनकर, कोमल सोनकर, बैजनाथ चंद्रवंशी, दीपक चंद्राकर, भुनेश्वर माथुर, रामशरण दिवाकर आदि  सम्मिलित हुए।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!