सीटू की नई वर्किंग कमेटी में अध्यक्ष बने अजय प्रताप सिंह सचिव की जिम्मेदारी जनाराम को मिली
*कोयला श्रमिक संघ सीटू का सम्मेलन सम्पन्न*
*पूंजीपतियों और मालिकों के पक्ष में कानून बनाये जा रहे है जिससे मजदूरों पर बढेगा शोषण-विमल सिंह*
*निर्वाचित नये कमेटी में अजय प्रताप सिंह अध्यक्ष व सचिव की जिम्मेदारी जनाराम कर्ष को मिली*
गेवरा दीपका#sushil tiwari
कोयला श्रमिक संघ सीटू गेवरा एरिया का सम्मेलन गेवरा कार्यालय में सम्पन हुआ सम्मेलन में गेवरा एरिया में कार्यरत 72 नियमित और ठेका श्रमिकों ने प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया सम्मेलन में प्रमुख रूप से कोयला श्रमिक संघ के सेफ्टी बोर्ड मेम्बर वी एम मनोहर और डी एल टंडन उपस्थित थे।
सम्मेलन की अध्यक्षता विमल सिंह,जनाराम कर्ष ने किया सम्मेलन की सुरुवात श्रमिक नेता विमल सिंह द्वारा झंडा रोहन कर के किया गया। सम्मेलन की सफलता के लिए किसान सभा के सचिव प्रशांत झा ने शुभकामना संदेश दिया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गेवरा एरिया के अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रम कानूनों को कमजोर किया जा रहा है पूंजीपतियों और मालिकों के पक्ष में कानून बनाये जा रहे है जिससे मजदूरों पे शोषण बढेगा । करोना काल में मजदूरों और किसानों पर सबसे बडा हमला किया गया है आज मजदूर और किसान को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
सम्मेलन में सचिव जनाराम कर्ष ने पिछले तीन साल का सचिव प्रतिवेदन पेश किया जिसमें 6 सदस्यों ने बहस में भाग लिया ।
सम्मेलन का समापन भाषण देते हुए कोयला श्रमिक संघ के सेफ्टी बोर्ड मेम्बर वी एम मनोहर ने कहा कि आज ठेका श्रमिकों के लिए संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है मोदी सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव से ठेका मजदूरों पे सबसे बड़ा हमला हुआ है। गेवरा में ठेका मजदूरों के लिए संघर्ष चल रहा है उसे निर्णायक अंजाम तक पहुचाने कि आवश्यकता है। सम्मेलन के बाद ठेका श्रमिकों को संगठित कर आंदोलन तेज किया जाएगा।
*कोयला श्रमिक संघ की नई वर्कवर्किंग कमेटी बनी संगठन के अब नए अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह होंगे, कार्यकर्ताओं में उत्साह*
गेवरा में हुए सम्मेलन में 21 सदस्यीय नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सीटू के जुझारू श्रमिक नेता अजय प्रताप सिंह को संगठन का नया अध्यक्ष बनाया गया है उनके अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।वही एरिया सेक्रेटरी की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता कामरेड जनाराम कर्ष को सौंपी गई है कार्यवाहक अध्यक्ष विमल सिंह,उपाध्यक्ष एस एल खरे, एस सामंतो,भानु प्रताप सिंह, सचिव,उपसचिव संतोष कुमार मिश्रा, सहसचिव आशीष वर्मा, बसंत दुबे,कोषाध्यक्ष आर एस गढेवाल कार्यकारणी सदस्य हीरामन, के के मिश्रा, धीरेंद्र सिंह,संतोष कुमार, सीताराम, आर ए कश्यप, के आर चंद्रा, हुसैन, राम प्यारे,विनय कुमार सोना को सर्वसम्मति से आगे काम करने के लिए चुना गया है