परिषद की बैठक में लाये गये सभी प्रस्ताव पास- ऋषि कुमार शर्मा
कवर्धा- नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज नगर विकास सहित अन्य जनहित विषयों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होनें 17 प्रस्तावों पर चर्चा शुरू करने से पूर्व बैठक की शुरूवात राष्ट्रगान व राजगीत गायन कर प्रारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि शहर विकास के लिए लाये गये सभी प्रस्तावों पर चर्चा कर संकल्प पारित किया गया।
पालिका संपत्ति का 3 वर्ष के लिए होगा ठेका
नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा नगर पालिका के संपत्ति का 3 वर्ष के लिए ठेके में दिया जायेगा। जिसके लिए कार्यवाही आज से शुरू हो जायेगी। जिसमें वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक 30 एकड़ 69 डिसमिल इंदौरी स्थित काश्तकारी भूमि, वीर सावरकर भवन, मंगल भवन, स्वीमिंग पुल, व्यायाम शाला, साप्ताहिक मवेशी बाजार, स्वर्ण जयंती कालोनी एवं नेवारी रोड़ स्थित कांजी हाउस, अस्थायी बाजार वसूली शामिल है।
पुराना नगर पालिका में बनेगा शाॅपिंग काम्पलेक्स
परिषद की बैठक में पुराना नगर पालिका कार्यालय में बी.ओ.टी. के माध्यम से शाॅपिंग काम्पलेक्स निर्माण किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने की तैयारी है पारित प्रस्ताव में रिक्त भूमि में शाॅपिंग काम्पलेक्स निर्माण किये जाने हेतु नियम एवं शर्त तैयार किये जाने हेतु टीम गठित करते हुए सीएमओ, सहायक अभियंता, उपअभियंता, राजस्व निरीक्षक, लेखापाल को शामिल किया गया है। टीम द्वारा बी.ओ.टी. में होने वाले संपूर्ण प्रक्रिया का आगामी परिषद की बैठक में अनुमोदन कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जावेगा।
क्या है बी.ओ.टी. सिस्टम
सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे ने बताया कि बी.ओ.टी. के माध्यम से पुराना नगर पालिका कार्यालय में शाॅपिंग काम्पलेक्स का निर्माण किया जाना है बी.ओ.टी का पूरा नाम बिल्ड आॅपरेट ट्रांसफर है। उन्होनें बताया कि हमारे द्वारा उपलब्ध जगह पर ड्रांईग डिजाईन तैयार किया जायेगा। ड्राईंग डिजाईन अनुसार बिल्डर्स से उच्चतम रेट मंगाकर निर्माण हेतु अनुमति दिया जायेगा। निर्माण पश्चात् संबंधित बिल्डर्स वर्तमान रेट पर दुकान का बिक्री किया जायेगा। बिक्री के पश्चात् किराया लेने का अधिकार नगर पालिका परिषद कवर्धा को होगा।
होर्डिंग राजसात, मालिक ब्लैक लिस्टेड
आयोजित बैठक में निकाय क्षेत्रांतर्गत लगाये गये होर्डिंग बोर्ड के बकाया राशि जमा नही करने वाले होर्डिंग को राजसात करते हुए होर्डिंग मालिक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। संबंधित होर्डिंग फर्म के मालिक को निकाय के अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस जारी कर बकाया राशि वसूली करने की कार्यवाही की जावेगी। राशि जमा नही मामला न्यायालय में पेश किया जायेगा। लंबे समय से बहुत से होर्डिंग मालिक द्वारा राशि जमा नही किया गया है होर्डिंग का किराया राशि जमा किये जाने हेतु बार-बार नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन होर्डिंग स्वामी द्वारा रूचि नही लिया गया जिसके कारण कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षदगण, एल्डरमेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।