भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का किया पुतला दहन
अनुसूचित जाती के एक ही परिवार के पांच लोगों के संदिग्ध परिस्थिति में मौत पर आक्रोश ,भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का पुतला दहन किया
कवर्धा – मुख्यमंत्री बुपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग जिले के बठेना गांव में इस महीने की छह तारीख को पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों राम बृज गायकवाड़ (52), उसकी पत्नी जानकी बाई (47), पुत्र संजू (24), पुत्री ज्योति (21) और पुत्री दुर्गा (28) का शव बरामद किया था .गायकवाड़ परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी . पुलिस के मुताबिक राम बृज और उनके पुत्र का शव फांसी पर लटका हुआ था. जबकि तीन महिलाओं का कंकाल बरामद किया गया था. महिलाओं के शवों को पुआल में जला दिया गया था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
इस घटना पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा जानकारी के अनुसार दो लोगों का शव फांसी पर लटका मिला और तीन महिलाओं का शव जली हालत में मिला था किन्तु घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने सवेदनशील इस मुद्दे पर अभी तक न्यायिक जाँच नहीं कराया .वही परिवार के कर्ज में होने कि बात सामने आ रही है. जिसकी भी जाँच कराना भूपेश बघेल सरकार ने जरुरी नहीं समझा . अपने आप को अनुसूचित वर्ग के हितैषी बताने वाले सरकार कि संवेदनशीलता सत्ता के मद में खत्म हो चुकी . इस तारतम्य में पुरे प्रदेश भर के भाजपा मंडलों में विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया . पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिए कार्यकर्ता जरूरत पड़ने पर और भी आन्दोलन करने तैयार है.
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ,संतोष पटेल ,राजेंद्र चंद्रवंशी ,जिला महामंत्री वीरेंद्र साहू ,शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ,दिनेश चंद्रवंशी ,सुरेश दुबे,श्रीकांत उपाध्याय ,गोपाल साहू ,रिंकेश वैष्णव ,पियूष टाटिया ,संतराम धुर्वे ,दिलीप धृतलहरे ,सोनू चावंला ,पीयूष सिंह,तिलक कुर्रे ,सौखी अह्रिवार ,पार्षद प्रमोद शर्मा,मनहरन कौशिक ,अनिल साहू ,मयंक गुप्ता ,डोनेश ठाकुर ,सौरभ सिंह ,योगेश महाजन ,सौरभ शर्मा ,बिहारी धुर्वे ,रोहित जांगडे ,लाला कौशिक ,ईश्वरी धुर्वे,शुभम गुप्ता,सोनू ठाकुर, मुकेश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।