टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिक नही ले रहे रुचि अभी तक गिनती के लोग पहुँचे वैक्सीन सेंटर
नगर पालिका प्रशासन नगर में जागरुकता बढ़ाने करवा रहा है अनाउंसमेंट
गेवरा दीपका
दीपका में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के बाद 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। कोयलांचल गेवरा-दीपका और आसपास के क्षेत्रों में इसे लेकर लोग उदासीन हैं। स्थिति यह है कि अभी तक 60 से अधिक आयु वर्ग में शामिल कुल संख्या में से महज गिनती के लोगों ने ही टीका लगवाया।
टीकाकरण अभियान की उपयोगिता और महत्व दर्शाने के लिए दीपका नगर पालिका की ओर से पूरे नगर में अनाउंसमेंट कराया गया फिर भी लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे। शुरूआती दौर में दीपका सीएचसी में टीकाकरण कार्य चल रहा था। कोरोना कालखंड में 60 और इससे अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता के साथ टीकाकरण के लिए बुलाया गया
इसके साथ ही गंभीर बीमारियों से संबंधित मरीजों को भी कोरोना टीका लगाया जाना शुरू किया गया है।
गेवरा-दीपका और आसपास के क्षेत्रों में लाभान्वितों की संख्या काफी कम है। बताया गया कि एसईसीएल कोयलांचल क्षेत्र में 60 वर्ष के बाद लोग सेवानिवृत्ति होकर अपने गृहग्राम चले आते हैं जिससे इस वर्ग की कागजों में संख्या दिख रही है पर धरातल में वह लोग यंहा पर निवासरत नहीं है।
फिर भी प्रशासन लोगों को जागरूक करने कई तरह के अभियान चला रही है ।
स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की
प्रगति रिपोर्ट जारी की है और इसमें अब तक के आंकड़े जारी किये। इससे पता
चलता है कि टीकाकरण के मामले में स्थानीय लोग दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार गेवरा स्थित एनसीएच हास्पिटल में 60 वर्ष और इससे अधिक
के लोगों में से केवल 55 लोगों ने ही अब तक टीका लगवाया है। जबकि 45 वर्ष
से अधिक के लोगों की यह संख्या 35 है। जबकि सीएचसी दीपका के अंतर्गत आने
वाले राजीव नगर, झाबर, बिंझरी, ढुरेना, कोराई, ङ्क्षबझरा, जूनाडीह,
मलगांव, बेलटिकरी और चैनपुर की आबादी 13 हजार से ज्यादा है। बताया गया कि इन ग्रामों में 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों में से 25 लोगों ने
टीका लगवाया है। जबकि 45 से 59 आयु वर्ग वालों में से लाभान्वितों की संख्या 18 मार्च तक दहाई में भी नहीं पहुंच सकी है। केवल 3 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया है। दोनों ही श्रेणियों में अनेक स्थानों पर लाभान्वितों की संख्या शून्य है। एसएचसी राल और नेहरूनगर में भी
हितग्राहियों की संख्या उत्साहजनक नहीं है। इन्हीं कारणों से दीपका के
नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ हरि प्रकाश कवर टीकाकरण के प्रति चिंता जाहिर करते हुए लोगों को जागरूक होने को कहा है ।यंहा लोगों को जागरूक करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और बताया जा रहा कि टीकाकरण कराया जाना आवश्यक और अनिवार्य है।