*नपा दीपका में वर्ष 2021-22 बजट को लेकर बुलाई सामान्य सभा की बैठक बिना चर्चा किए हंगामे के साथ हुई रद्द*
*सत्तापक्ष के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल सबसे पहले बैठक छोड़कर गए उनकी हिस्ट्री सभी जानते हैं ये दबाव की राजनीति यंहा नही चलनी दूंगी-संतोषी दीवान नपा अध्यक्ष*
गेवरा दीपका
नगर पालिका परिषद दीपका में 19 मार्च शुक्रवार को बजट को लेकर सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी । जो विपक्षी पार्षदों के हंगामे के कारण बैठक पूरी नहीं हो सकी और बीच में ही रद्द हो गई। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति पहले प्रस्ताव से ही बनी हुई थी ।इस पर विपक्ष ने वोटिंग की मांग किया, जिसे सत्तापक्ष ने सिरे से नकार दिया और सामान्य सभा की बैठक रद्द कर दिया गया। इस मसले को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर मुख्य दरवाजे पर विपक्षी पार्षदों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी किया।
दीपका नगर पालिका में ऐसे हालात निर्मित करने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। पहले भी कुछ मुद्दों को लेकर विपक्ष का रूख आक्रामक रहा। उसने सत्तासीन दल की मनमानी नहीं चलने दी और पहले प्रस्ताव से ही पुरजोर विरोध किया।
नगर पालिका में वर्ष 2021- 22 बजट के संबंध में बैठक आयोजित की गई। परिषद में 12:00 बजे बैठक शुरू हुई इसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर ,नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल समेत सभी पार्षद और एल्डरमेन सांसद प्रतिनिधि सदन में उपस्थित थे । जानकारी के अनुसार बजट से जुड़ी इस बैठक में विपक्ष के पास दस पार्षदो के साथ पहले से ही बहुमत था। उसकी मंशा थी कि किसी भी स्थिति में प्रस्तावों की जानकारी दिए बिना उन्हें पारित कराने नहीं दिया जाएगा। जिसे लेकर पहले से ही विपक्षी पार्षदों ने रणनीति बन लिया था । बैठक शुरू होने के बाद सामान्य औपचारिकता पूरी की गई। पहले प्रस्ताव के बिंदु पढऩे के साथ इन पर चर्चा किये बिना मनमाने ढंग से पूरा कराने का आरोप लगाया गया, इस पर हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के पार्षद नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव और रोहित जायसवाल ने नपा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना चर्चा के हुए कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं होगा। मांग रखी कि अगर बजट से जुड़े प्रस्ताव बहुत महत्वपूर्ण हैं तो इस पर वोटिंग कराये ।बैठक में बढ़ते तकरार को देखते हुए नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान बैठक को रद्द कर दिया । इस पर नाराज विपक्षी पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ नारेबाजी करने लगे गए।
वरसन
0 विपक्षी पार्षदों का एजेंडा शामिल नहीं था-अरुनीश
भाजपा पार्षद अरूणीश तिवारी का कहना है कि वर्ष 2021-22 की बैठक में बजट पेश होना था, नगर पालिका में विपक्षी पार्षदों के एजेंडों को शामिल नहीं किया जा रहा था मनमाने ढंग से जनहित के मुद्दों को लेकर चर्चा नहीं की जा रही थी जिसका हमने पुरजोर विरोध कर बहिष्कार किया।
वरसन
नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कहा कि विपक्ष सुनियोजित ढंग से सभा को रद्द कराने के लिए दबाव बना रहा था जिनके मंसूबे पूरे नहीं होने पर हंगामा करने लगे ,जिससे प्रस्ताव पारित कराने अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने पर सामान्य सभा को रद्द करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षियों के पास आज की सभा में बहुमत ज्यादा था जिससे वे लोग दबाव बना रहे थे। संतोषी दीवान ने उपाध्यक्ष के सदन छोड़कर जाने के सवाल पर कहा कि नगरपालिका उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल दबाव में थे और सबसे पहले बैठक छोड़कर चले गए ,नगर पालिका में दबाव की राजनीति नहीं चलने दी जाएगी ,उपाध्यक्ष हिस्ट्री सभी लोग जानते हैं बोलने की जरूरत नही है।
संतोषी दीवान
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद दीपका