*प्रशासन की दीपका में आज से छापे मार करवाई शुरू ,महज दो घंटे में ₹21 हज़ार अर्थदंड हर्जाने में वसूले*
*दुकानों में ग्राहक बिना मास्क मिले भरना पड़ा 500 रुपये जुर्माना*
0 प्रशासन ने दी लोगों की समझाइश
गेवरा दीपका
कोविड19 की दूसरी स्ट्रेन बड़ी तेजी से लोगों के बीच पांव पसार रहा है प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं एक तरफ जहां आम लोगो को गहरा स्वास्थ्य सम्बन्धी नुकसान पहुंचाया तो वही दूसरी ओर अब कोविड गाइडलाइंस का पालन नही करने वालो को एहतियातन बतौर जुर्माना तगड़ा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। संक्रमण को काबू करने के मकसद से दीपका शहर के दुकानदारो और आम लोगो को इस प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी शशि भूषण सोनी ,दीपका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर आज शाम पूरे लाव-लश्कर के साथ छापेमारी करने नगर की सड़क पर निकले थे. इस दौरान उनके साथ राजस्व व नगरीय निकाय का अमला भी साथ था।प्रशानिक अफसरों के इस औचक आमद की खबर पाते ही दुकानदारों और वाहन चालकों में मानो हड़कंप मच गया।
नपा दीपका के नोडल अधिकारी सचिंद्र नाथ थवाईत ने बताया कि नायब तहसीलदार और सीएमओ के मार्गदर्शन में आज शहर के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया,इस निरीक्षण का उद्देश्य दुकानों में कोविड से जुड़े गाइडलाइंस का पालन हो रहा गई या नही यह जानना था. निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में लोग मास्क पहने हुए नजर आये जबकि कुछेक बड़े दुकानों ,मार्ट व श्रृंगार सदन और होटलों में किसी भी तरह की जागरूकता देखने को नही मिली. यहां ग्राहक और मालिक बेपरवाही से खरीदी-बिक्री करते नजर आए।
*बेपरवाह आम जनता से वसूले हर्जाना में बड़ी रकम-*
प्रशासन ने दीपका शहर के आधे दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी किया ,दुकानों में खरीदारी करने पहुँचे लगभग 46 आम लोग भी बिना मास्क के पाए गए उनसे भी प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये अर्थदंड बतौर जुर्माने के तौर पर वसूले गए । इसी तरह सड़को पर दुपहिया चालक भी इस कार्रवाई के जद में आये और उन्हें भी अर्थदंड का भुगतान करना पड़ा।
भीड़ भाड़ इलाके के ज्यादातर दुकानों में जांच में कोई भी कोरोना से बचाव के उपाय अपनाते नजर नही आया।
*55 लोगो पर हुई कार्रवाई, 21 हजार रुपये हर्जाने में वसूले*
दीपका में कोरोना का प्रकोप भले एक साल पहले शुरू हुआ था लेकिन कोविड से जुड़ी यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. राजस्व और नगरीय प्रशासन अमले के इस संयुक्त अभियान में अलग-अलग जगहों पर लोगो के खिलाफ जुर्माने लगाया गया ।इस तरह इनसे 21 हजार रुपये वसूले गए. प्रशासन की इस सख्ती से व्यवसायी सकते में है हालांकि यह पहली बार नही है जब उन्हें सरकारी समझाइस मिली हो बावजूद महामारी के फिर से पैर पसारने से ना ही लोगो मे इसका डर नजर आ रहा और ना ही जागरूकता। बताया गया कि आने वाले दिनों में कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा ताकि लोग शासन की गाइडलाइंस को गंभीरता से ले और उनपर अमल करें। जिससे दूसरी स्ट्रेन पर अंकुश लग सके।
@sushil Tiwari dipka