बड़ी खबर : कवर्धा क्रिकेट टूर्नामेंट में नियम उल्लंघन, कारण बताओ नोटिस जारी, आयोजकों को देना होगा जवाब
कवर्धा- कवर्धा क्रिकेट टूर्नामेंट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कोराना महामारी के समय नियम उल्लंघन करने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी कवर्धा ने आयोजकों के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस में साफ कहा गया है कि भले ही स्थानीय हाई स्कूल स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की अनुमति दी गई थी लेकिन यह भी था कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व कोरोना संबंधी नियमों का पालन करना होगा।
जबकि, मैच बंद करवाने मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मैच के दौरान रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि यंत्र का प्रयोग किया जा रहा था और काफी भीड़ भी एकत्र थी, जिसमें अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगाया था। यहां साफ तौर पर कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
इस पूरे मामले में अनुविभागीय दंडाधिकारी कवर्धा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर आयोजकों से जवाब मांगा है कि वह बताएं कि उन पर क्यों कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए। इस नोटिस का जवाब देने के लिए 1 अप्रैल तक का समय दिया गया है। जवाब नहीं मिलने पर एक तरफा कार्यवाही की बात की गई है।