युवती को कोर्ट में अकेला छोड़कर भागा युवक, 2 वर्षों से करता रहा दुष्कर्म, पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती को कोर्ट में अकेला छोड़कर भागा युवक, दोनों के बीच शादी की बात हुई थी तय, 2 वर्षों से करता रहा दुष्कर्म, पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवर्धा- शादी का प्रलोभन देकर 2 वर्षों तक युवती का दैहिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर युवक युवती को कोर्ट में अकेला छोड़कर फरार हो गया था।
मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युवती ने रामानंद पात्रे द्वारा दैहिक शोषण किए जाने का मामला थाने में दर्ज कराया। पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और करीब 2 वर्षों तक दैहिक शोषण किया। शादी कब करेंगे यह पूछने पर आरोपी युवक ने पीड़िता को विश्वास दिलाया कि वह उससे कोर्ट मैरिज करेगा। आरोपी ने युवती को शादी के लिए 19 मार्च 11:00 बजे पंडरिया कोर्ट में बुलाया। तय समय के अनुसार युवक-युवती कोर्ट पहुंचे लेकिन आधार कार्ड घर पर भूलने का बहाना बनाकर युवक पीड़िता को कोर्ट में ही छोड़कर फरार हो गया।
बहुत देर इंतजार करने के बाद भी युवक नहीं लौटा तब जाकर पीड़िता पंडरिया थाना पहुंची, जहां पुलिस को अपनी आपबीती बताई। रिपोर्ट पर तत्काल थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 104/21 धारा 376 (ढ)(2) दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी अपराध पर बिना विलंब किए मामले को गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. वासनिक के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों को मामले से अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारी गण के मार्ग निर्देशन पर तत्काल थाना में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया, जिसमें पंडरिया पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपी रामानंद पात्रे को थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड मे भेजा गया।
इस कार्यावाही में थाना पंडरिया प्रभारी निरीक्षक के.के. वासनिक के कुशल नेतृत्व में पंडरिया पुलिस टीम से सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, प्र.आर. 85 राजकुमार कुशवाहा आर. 511 रणबाग सिंह एवं आर. 514 अजय कांत तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।