नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने होली पर्व की बधाई दी
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने अपील
कवर्धा- नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कवर्धावासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण संबंधी निर्देशो का पालन अवश्य करे और घर मे रहकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली पर्व मनाने अपील किया है उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में अब त्यौहार आरंभ हो रहे हैं। उत्सव और आनंद हमारी परंपरा है लेकिन जब आपात स्थिति हो, तो इनको मनाने के तरीके बदलने होंगे। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये नगरवासियों से होली तथा अन्य त्यौहारों पर संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है । पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर होली कार्यक्रम न करें ।
कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य
मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 दिनों से लग रहा है कि लोग दिशा-निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। जो भी अगर सार्वजनिक स्थानों पर जाते हैं, तो मास्क जरूर लगाएं। आप सभी नगरवासी अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन अवश्य करें।