कबीरधाम । छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी है। कबीरधाम जिले में भी रोजाना कोरोना मरीज निकल रहे हैं। ज्यादा पॉजिटिव मरीजों वाले स्थानों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर, वहां जिला प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाई जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
बता दे कि कबीरधाम जिले के विकासखण्ड पण्डरिया अंतर्गत ग्राम धोबघट्टी, वार्ड कमांक 05, स्कूलपारा में कोरोना परीक्षण के दौरान 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कंटेनमेंट जोन पर इस प्रकार कार्यवाही की जाएगी –
1. अत्यावश्यक सेवाओं जैसे-खाद्य आपूर्ति, आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर शेष सेवाएं पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।
2. कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
3. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा।
4. कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी।
5. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।
6. प्रभारी अधिकारी कंटेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
7. कंटेन्मेंट जोन में बैंको में ग्राहक सेवा पूर्णतः बंद रहेगा।
पढ़िये नियमों को लेकर जारी पूरा आदेश –