*झाबर और ज्योति नगर में वन विभाग ने तोड़ा अवैध अतिक्रमण ,1 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर लोगों ने कर रखा था कब्ज़ा*
*पुलिस बल सहयोग से फिर अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाएगा*
- CG NEWS TIME
दीपका के झाबर व ज्योति नगर में 1 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर कब्जा कर लोग मकान के निर्माण करवा रहे थे मामले की शिकायत पर वन अमले ने उड़नदस्ता टीम के साथ पहुंचकर एक्सवेटर मशीन से निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। झाबर में सबसे अधिक संतोष राठौर ने वन भूमि में 62 डिसमिल भूमि पर कब्जा किया था जिसे तोड़ा गया था वही महिला समिति ने बाउंड्री वॉल बनाकर निर्माण कर कब्जा किया था शिकायत पर यहां भी कार्रवाई हुई थी फिर भी लोग मकान बनाने में लगे हुए थे कटघोरा के रेंजर अशोक मन्नेवार उड़नदस्ता प्रभारी प्रतिमा पैकरा, डिप्टी रेंजर सूर्यवंशी लाल डनसेना, उर्मिला राज समेत वन प्रबंधन समिति के सदस्य मनोरा लकड़ा ,गणेश उइके के उपस्थित बेदखली की कार्रवाई की गई। इस मामले में बताया गया कि एक बार फिर आने वाले दिनों में पुलिस बल के सहयोग से वन भूमि से बेदखल किया जाएगा। गुरुवार को की गई कार्यवाही में दीपका पालिकाध्यक्ष संतोषी दीवान भी मौके पर पहुंच कर लोगों को वन भूमि में कब्ज नहीं करने समझाइश दिया