BREAKING : छत्तीसगढ़ 2 जिलों में लगा लॉकडाउन, जारी हुआ आदेश, लोगों से घरों में रहने की अपील
दुर्ग/बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के 2 जिलों मे
संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह दोनों जिला दुर्ग और बेमेतरा है, जहां रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
बता दे कि दुर्ग कलेक्टर ने जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसके लिए आदेश भी जारी किया जा चुका है। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील भी की है और किसी भी को घबराने के लिए मना किया है।
इसी तरह बेमेतरा जिले में भी कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया और इसके लिए आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगरीय निकाय और मारो के निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है।
बता दे लॉकडाउन बेमेतरा के शहरी क्षेत्रों में लगाया गया है, जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं होगा है। वहीं कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र साजा, बेरला और थान खम्हरिया के निकाय क्षेत्र में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया गया हैं।
कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर सीएमओ ने आदेश जारी किया है। आदेश में दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। यहां दुकानें सुबह 6 बजे से 2 बजे तक ही खुलेंगी। इसके बाद दुकान खोलने पर कार्रवाई होगी। लेकिन अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं इनसे बाधित नहीं होगी।
विदित हो कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सभी जिला कलेक्टरों को कहा था कि वह जिले के स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं।