Breaking : रायपुर Lockdown का कभी भी आ सकता है आदेश, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक
रायपुर । प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में पॉजिटिव रेट बढ़ गया है। दूसरी ओर बढ़ते मौत के आंकड़ों ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना के कारण बिगड़े हालात के बाद फिर से लॉकडाउन की संभावना बढ़ गई है। कई नेताओं ने फिर से लॉकडाउन की मांग की है। वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन का फैसला जिला कलेक्टरों को सौंप दिया है। इस बड़े कदम के बाद आज संभावना जताई जा रही है कि रायपुर में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। बता दें कि दुर्ग जिले में लॉडाउन का ऐलान हो गया है। इसके अलावा राजनांदगांव में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री लगातार समीक्षा कर रहे हैं। वहीं आज मंत्री टीएस सिंहदेव ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिश्नर, CMHO समेत अन्य अधिकारियों मौजूद रहेंगे। बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए मंत्री ने यह बैठक बुलाई है।
पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता
कोरोना की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश भर में पॉजिटिव रेट 11.3 पहुंच गया। इधर राजधानी रायपुर में गुरुवार को पॉजिटिव रेट 34.9 प्रतिशत रहा। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियमों के पालन पर जोर दिया जा रहा है।