कवर्धा । इन दिनों पोड़ी चौकी की प्रसंशा आस-पास के गांवो में खूब हो रही है, हो भी क्यों न, उस चौकी में पुराने पेंडिंग अपराध ही नही बचे है।
दरअसल, महीने भर से गुड फैक्ट्रियों में दीगर राज्यों से आए हुए लोगों द्वारा नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आ रहा था। मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया इस पर त्वरित कार्यवाही की गई।
मामले पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पौड़ी चौकी प्रभारी संदीप चौबे को कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। पुलिस ने 1 महीने के भीतर ही 363 के सारे मामले सुलझा डालें। साथ ही नाबालिक लड़कियों को उनके परिवार के सुपुर्द भी किया। जब अपनी बेटियों को परिजनों ने अपने पास पाया तो उनके चेहरे खिल उठे। इस कार्यवाही के कारण पोड़ी पुलिस की प्रशंसा हर तरफ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया –
थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर अन्य राज्यों के युवकों द्वारा भगाकर ले जाने की शिकायत परिवार ने पोड़ी चौकी में की थी। मामला संज्ञान में आते ही थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 54/21 धारा 363 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया।
बालिका को छुड़ाने पहुंची टीम –
पोड़ी चौकी पुलिस टीम ने 2 अप्रैल को ग्राम नंदपुर थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश से अपहरण बालिका को आरोपी राजपाल वाल्मिक निवासी नंदपुर के कब्जे से बरामद कर लिया। इसके बाद बालिका को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
आरोपी को विरूद्ध धारा – 363, 366, 376(2)N, 376(2)J भा द वि 4,6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्ययालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।