ब्रेकिंग : भोरमदेव महोत्सव रद्द, मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध, जड़ा ताला
कवर्धा। ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में कोरोना के चलते इस बार भी महोत्सव नहीं होगा। भोरमदेव महोत्सव के सभी शासकीय कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह लगातार दूसरी बार है, जब भोरमदेव में तेरस पर मेला नहीं लगेगा। मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुआें के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गर्भगृह में अभी से ताला लगा दिए हैं, ताकि आम श्रद्धालु अभी से समझ जाएं और तेरस पर भीड़ इकट्ठा न हों।
1 हजार साल पुराने भोरमदेव मंदिर में चैत्र कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानि तेरस पर वर्षों से मेला लगता आ रहा है। इस दिन न सिर्फ कबीरधाम बल्कि दीगर जिलों व राज्यों से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन मार्च 2020 में कोरोना के चलते महोत्सव स्थगित किया गया था। इस बार 10 अप्रैल को तेरस है। इसे लेकर 9 व 10 अप्रैल को दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव के आयोजन की तैयारी हो चुकी थी। आमंत्रण कार्ड भी छपवा दिए गए, लेकिन बंटे नहीं है। संक्रमण बढ़ने के कारण इस बार भी महोत्सव को रद्द करना पड़ा।
वर्ष 1995 में हुई थी महोत्सव की शुरुआत
भोरमदेव महोत्सव की शुरुआत 26 साल पहले यानि वर्ष 1995 में हुई थी। वर्ष 2004 तक तो महोत्सव में स्थानीय कलाकार ही शिरकत करते रहे। वर्ष 2005 से इसे भव्य रूप प्रदान किया गया और बड़े कलाकार इसमें शिरकत करने लगे। इस बार 9 व 10 अप्रैल को भोरमदेव महोत्सव होने वाला था, जिसे स्थगित किया गया है।
तेरस पर दीपदान व अन्य सभी धार्मिक अनुष्ठान पुजारी करेंगे
भोरमदेव महोत्सव को स्थगित हो गया है, लेकिन मंदिर में तेरस पर होने वाले दीपदान, अभिषेक सहित सभी व्यक्तिगत धार्मिक अनुष्ठान होंगे। ये अनुष्ठान मंदिर के पुजारी करेंगे। गुरुवार को बोड़ला एसडीएम प्रकाश टंडन, नायब तहसीलदार अमन चतुर्वेदी भोरमदेव पहुंचे थे। ऐहतिहात के लिए उन्होंने मंदिर के गर्भगृह को बंद कराया। यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग के लिए थर्मल स्कैनर मशीन व सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई गई है।
भीड़ में एक भी संक्रमित पहुंचा, तो कांटेक्ट ट्रेसिंग मुश्किल
भोरमदेव में तेरस पर बड़ा मेला लगता है। मेले में हजारों लोगाें की भीड़ जुटती है। इस दौरान यदि एक भी संक्रमित व्यक्ति पहुंचा, तो उसके संपर्क में आने वाले कई लोग संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में संक्रमित लोगाें की पहचान मुश्किल हो जाएगी। कोई भी जोखिम लेना उचित नहीं होगा। डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर ने बताया कि संक्रमण से बचाव व नियंत्रण के मद्देनजर भोरमदेव महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है।