कबीरधाम । शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर अपने ईट भट्टी में दफना दिया। हत्या के बाद खुद ही थाने पहुंच गया। यह दिल दहला देने वाला मामला सिंघनपुरी का है।
क्या है पूरा मामला –
दरअसल, जरहानवागांव थाना सिंघनपुरी निवासी नरेंद्र साहू का प्रेम प्रसंग बेमेतरा निवासी केकती भाई खुटे से चल रहा था लेकिन नरेंद्र साहू पहले से शादीशुदा है और बच्चों का बाप भी है। मृतिका की मुलाकात आरोपी नरेंद्र से एक छठी कार्यक्रम में हुई थी, जहां से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। दोनों एक दूसरे से मिला करते थे। अचानक एक दिन केतकी ने फोन लगाकर नरेंद्र को कहा कि वह उसके साथ रहना चाहती है, जिसके बाद नरेंद्र ने पहले से शादीशुदा होने के कारण अपने घर में केतकी को ना रख अपने ईट भट्टी की एक झोपड़ी में पत्नी के रूप में रखा।
लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच अनबन होने शुरू हो गई। अनबन इतनी अधिक होती थी कि केतकी नरेंद्र पर हाथ भी उठा देती थी। इससे नरेंद्र काफी नाराज था। एक दिन केतकी खाना खाने के बाद बाहर घूम रही थी। वापस आने पर नरेंद्र ने उससे सवाल किया लेकिन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नरेंद्र ने आवेश में आकर केतकी को स्कार्फ से गला दबाकर मार डाला और उसका शव ईट भट्टी में ही दफना दिया।
आरोपी पहुंचा थाने –
आरोपी नरेंद्र साहू हत्या के बाद जरहानवागांव थाना सिंघनपुरी जंगल से होकर थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस को बताया कि किस प्रकार उसने अपनी प्रेमिका को मारकर दफना दिया है।
पुलिस भी इस खौफनाक वारदात को सुनकर सन्न रह गई।
तत्काल घटनास्थल के लिए टीम की गई रवाना –
आरोपी के कृत्य को देखते हुए थाना सिंघनपुरी में मर्ग. क्रमांक – 05/21 धारा 174 जा.फौ अपराध क्रमांक -21/2021 धारा-302, 201 भा द वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी नरेंद्र साहू की निशानदेही पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतिका केतकी का शव बरामद किया। वही, घटना को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त किया गया स्कार्फ और फावड़ा भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन. के.बेंताल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी. आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक आजाक बी. आर. मंडावी, पंडरिया थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. वासनिक, थाना सिंघानपुरी जंगल प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक गिरजा शंकर यादव एवं थाना सिंघानपुरी जंगल पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।