कवर्धा । नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज पालिका सभाकक्ष में निकाय के जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण शहर में तेजी से बढ़ रहे है, जिसे रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए हम सब को प्रयास करते हुए वार्ड में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होनें उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अन्य राज्यों से आपके वार्ड में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रखे और उस जानकारी अवश्यक देवें। वार्ड के लोगों का अधिक से अधिक कोरोना जांच करावें। इसी तरह 45 वर्ष के अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित करें। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लोगों को मास्क लगाये जाने हेतु, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं बार-बार हाथ को सैनेटाईज किया जाना आवश्यक है। इसके लिए सभी वार्डो में जागरूकता अति आवश्यक है।
कोविड प्रभारी डाॅ.शिवगोपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन किया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का अगर पालन करेगें तो निश्चित ही कोरोना से जंग जीत लिया जायेगा। उन्होनें उपस्थित जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए कहा कि वार्डो में बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखते हुए हमें अवगत करावें ताकि हम उस व्यक्ति तक पहुंचकर उनका कोरोना जांच करायेंगें। ताकि हमारा वार्ड हमारा शहर कोरोना से मुक्त हो जायेगा।
इस बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण, पत्रकारगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा उपस्थित थे।