कबीरधाम। नाबालिग बालिका को पहले प्रेम जाल में फ़ांस फिर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दे कि थाना कोतवाली में नाबालिग बालिका के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उनकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया और तत्काल बालिका की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि बालिका कवर्धा में साकिन पैठूपारा थाना कवर्धा निवासी सुरेंद्र यादव के साथ रह रही है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को छुड़ाने में पुलिस कामयाब रही और आरोपी सुरेंद्र यादव को भी धर दबोचा।
पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया कि नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर वह अपने साथ ले आया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा-366,376 ( 2 ) ( एन ) भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाबालिग बालिका को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में स.उ.नि. उमा उपाध्याय, प्र.आर .283 मुकेश साहू , म.प्र.आर .295 इंद्राणी नेताम, आर .848 प्रदीप निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा है।