CG BREAKING : बंदी जवान को छुड़ाने सरकार को माननी होगी नक्सलियों की शर्त, जारी किया प्रेस नोट
बीजापुर । बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली हमले को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने हमले में 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही शहीद जवानों के परिवारों के प्रति नक्सलियों ने खेद प्रकट किया है। नक्सलियों ने केंद्र की भाजपा सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वही, नक्सलियों ने हमले में 14 हथियार, 2000 से ज्यादा कारतूस जब्त किया है।
यह प्रेस नोट दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने जारी किया है। राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले से बीते शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के दल को रवाना किया गया था। शनिवार को टेकलगुड़ा और जोनागुड़ा गांव के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस घटना में 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद से कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर लापता हैं। नक्सलियों का कहना है कि सरकार मध्यस्थों का ऐलान करेगी तो हम बंदी जवान को छोड़ देंगे तब तक वह हमारे पास ही रहेगा।