कवर्धा/चिल्फी घाटी । चिल्फी में गौ तस्करी के कारोबार के आरोप में 3 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल, गौ सेवा समिति बोड़ला चिल्फी और ग्रामीणों के सहयोग से इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
बता दे कि पशु तस्कर जानवरों को 10 चक्के कि ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भर रायपुर से जबलपुर ले जा रहे थे। जानवरों को ट्रक क्रमांक CG 04 J B 7649 में भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था। इस दौरान ग्रामीण की सजगता से गाड़ी को रूकवाया गया और थाने को सूचना देने के बाद भी गाड़ी थाने से एक किलोमीटर आगे भाग जाने के बाद दौड़ाकर पकड़ा गया।
शुरू में पुलिस को इसकी सूचना दी गई पर पुलिस इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी, मानो की इसमें पुलिस की मिली भगत हो। बाद में राजनीतिक दलों का दबाव बना, तब फिर पुलिस को कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
आरोपीयों के नाम –
1. आरोपी दीपक राजपूत पिता बलदेव सिगरेट राजपूत उम्र 33 वर्ष साकिन मोती झील वार्ड नं. 05 ग्वालियर
2.नवाब कुरैशी पिता कादिर कुरैशी उम्र21 वर्ष साकिन चौसाना जिला शामली उ. प्र.
3. इजाज कुरैशी पिता एहसान कुरैशी उम्र 20 वर्ष थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.
इन तीनों आरोपियों को पशु अधिनियम के विरुद्ध बिना किसी कागजात के कत्लखाने ले जाने के लिए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया।
इन तीनों आरोपी को पकड़ा गया। गाड़ी में 21 नग भैंसा और भैंस, जो कि पशु अधिनियम के विरुद्ध बिना किसी कागजात के कत्लखाने ले जाये जा रहें थे, उन्हें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौ-शाला भेजा। आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।