मुंबई के ड्रग माफिया के मोबाइल जांच में मिला तीन नाइजीरियन तस्करों का क्लू

रायपुर -समता कालोनी से गिरफ्तार मुंबई के ड्रग्स माफिया रायडन बेथेलो के मोबाइल से तीन विदेशी तस्करों का क्लू मिला है। तीनों नाइजीरियन हैं। हालांकि रायडन ने अपने साथियों के पकड़े जाने के बाद मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया था। सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर वाट्सएप तक मोबाइल से फार्मेट करवा दिया था। उसके बावजूद पुलिस ने उसका मोबाइल साइबर लैब भिजवाकर उसमें से कुछ नंबर रिकवर करवा लिए हैं। इनमें तीन नाइजीरियाई तस्करों के हैं। पुलिस फिलहाल रायडन के मोबाइल का वाट्सएप चैट भी रिकवर करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अफसरों का मानना है कि वाट्सअप की चैट रिकवर होने से ड्रग्स माफिया के पूरे गैंग का पता लगाने में मदद मिल सकती है। पुलिस को अब तक जिन तीन विदेशी तस्करों के नंबर मिले हैं, वे तीनों रायडन के लगातार संपर्क में थे। वह हर महीने उनसे ड्रग्स मंगवाता था। हालांकि तीनों नंबर फिलहाल बंद हैं। पता चला है कि एक महीने से तस्करों ने उन नंबरों का उपयोग नहीं किया है। उन मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। उन्होंने किन किन लोगों से बात की? ये भी पता लगवाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से कोई और उनके लिंक में तो नहीं था? पुलिस की एक टीम रायडन के बैंक खाते की जानकारी जुटाई जा रही है। उसके लेन-देन और खाते के ट्रांजेक्शन का ब्योरा चेक किया जा रहा है। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि रायडन बेथेलो से पूछताछ और तकनीकी जांच में अहम क्लू मिला है। उनका दावा है कि मुंबई और गोवा के बड़े ड्रग्स को गिरफ्तार किया जाएगा । नाइजीरियन गिरोह को पकड़ने के लिए भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने ड्रग्स प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा को जांच करने वाली टीम की कमान सौंपी है।
पुलिस ने ड्रग्स खरीदने वाले कुछ लोगों को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, जो गिरफ्तार आरोपी विकास के संपर्क में थे। हालांकि बाद में पूछताछ कर युवकों को छोड़ दिया गया।
विकास का बड़े लाेगों से कनेक्शन
ड्रग्स तस्कर विकास बंछोर का राज्य की कुछ बड़े और संभ्रांत परिवार के युवाओं के साथ दोस्ती है। पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की, जिसमें वह रसूखदार परिवारों के बेटों के साथ दिख रहा है। विकास की दोस्ती राजधानी के कुछ चर्चित लोगों से भी है। हालांकि पुलिस ने अभी उनसे पूछताछ नहीं की है।ड्रग्स का नशा करने वालों में राज्य के कई बड़े लोगों के नाम सामने आए है। इनमें कारोबारियों से लेकर बिल्डर, नेता और अधिकारी व उनके बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों की सूची भी बनाई है। पुलिस बैरनबाजार, देवेंद्र नगर, मौदहापारा के तीन युवकों और भिलाई की दो युवतियों की तलाश कर रही है। उनके बारे में पता चला है कि वे राज्य के बाहर हैं। एक संदेही के विदेश भागने की भी चर्चा है।