कवर्धा
कवर्धा : त्रिस्तरीय पंचायत आम, उप निर्वाचन 2021 के लिए नामावली तैयार, लॉकडाउन के कारण पुनरीक्षण स्थगित

कवर्धा । वर्तमान में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं रायपुर जिले में लॉकडाउन की स्थिति निर्मित है। वहीं, अन्य जिलों में भी कोविड-19 कोरोना संक्रमण के कारण निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित किये जाने में कठिनाईयां व्यक्त की गई है। आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार वर्तमान में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज आ रहे है।
उपरोक्त स्थिति में आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावली कार्यक्रम को 9 अप्रैल से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित किये जाने का कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।