कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। यह फैसला टास्क फोर्स की मीटिंग में कलेक्टर ने लिया। इससे पहले नाइट कर्फ्यू लगा कर कोरोना नियंत्रण की कोशिश की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद कलेक्टर ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
बता दें कि कोरबा में 12 अप्रैल 3 बजे से लेकर 22 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान नियम काफी सख्त रखे गए हैं। इस दौरान कोरबा की सभी सीमाएं सील रहेंगी।
हालांकि अन्य जिलों से आम लोगों को यहां थोड़ी राहत होगी। दूध, अखबार वितरण, सब्जी दुकानों को कुछ देर की छूट होगी। कलेक्टर किरण कौशल कलेक्टरेट में टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय लिया है। बैठक के बाद लाकडाउन पर गाइडलाइन जारी की गई है।
पढ़िये सम्पूर्ण गाइडलाइन क्या खुला क्या बंद –