कबीरधाम : कोरोना का पहला टीका सरपंच ने लगवाया, ग्रामीणों को किया जागरूक, अफवाहों से बचने की अपील
कबीरधाम । ग्राम पंचायत नेउरगांव खुर्द में शनिवार को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सबसे पहले सरपंच कुमार धुर्वे ने टीका लगवाया।
सरपंच ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस महामारी को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। कृपया सभी से निवेदन है वैक्सीन जरूर लगवाएं।
RHO अरुण वर्मा व उनके स्टॉफ ने लोगों का टीकारण किया। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीका का प्रथम डोज सरपंच को देते हुए लोगों से अपील की, कि आप सभी भी महामारी से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तथा अफवाहों से बचें।
बता दे कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त विभागीय कर्मचारी अधिकारी एवं देश के प्रधानमंत्री 130 करोड़ जनता की सेवा में लगे हैं। टीकाकरण से कोरोना की जंग जीती जा सकती है इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी बहुत जरूरी है।