कवर्धा : घर पर ही होगी श्री रामचंद्र जी की महाआरती, हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति ने कोरोना महामारी के कारण लिया निर्णय
कवर्धा । हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति ने इस वर्ष भीषण कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी विशाल बैठक ना करके वर्चुअल बैठक आयोजित की थी, जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में यह निर्णय लिया है कि इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (विक्रम संवद 2078) हिंदू नव वर्ष के स्वागत में शोभायात्रा एवं मोटरसाइकिल रैली को उत्सव समिति के द्वारा स्थगित किया गया है।
हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा(13 अप्रैल मंगलवार) के स्वागत में समस्त हिन्दू परिवार अपने अपने घरों में रहकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी की महा आरती शाम 7 बजे सपरिवार करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी कवर्धा जिला के हिन्दू परिवार हिन्दू धर्म के अनुसार सर्वे सन्तु निरामय,
सभी निरोग हो के वाक्य को आधार मानकर यह श्री राम भगवान से निवदेन करे कि ये वैश्विक महामारी जल्दी खत्म हो, सभी सुखी हो और पुनः भारत अपने दिव्य स्वरूप में आये।
हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सभी हिंदू भाइयों/बहनो, युवा साथियो से आग्रह किया है कि अपने घरों में रहकर हिंदू नव वर्ष के दिन मंगल दीप जलाएं, रंगोली बनाएं, भगवा ध्वज अपने अपने घरों जरूर लगाएं , अपने मोहल्ले गलियों को भगवा तोरण से सजाएं, अपने इष्ट मित्रों को हिंदू नव वर्ष की बधाई दें, साथ ही साथ इस कलयुग के राजा श्री हनुमान दादा को याद करते हुवे अपने परिवार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ महाआरती से पूर्व अपने घरों में एक साथ रह कर पाठ करें। हनुमान चालीसा में कहा गया नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा… इसी प्रकार सभी संकटों को हम मिलकर लड़ेंगे और हिंदू नव वर्ष के पवित्र समय मे इसे खत्म करने का संकल्प लेंगे।
आप सभी से हिंदू नववर्ष उत्सव समिति आह्वान करती है कि 13 अप्रैल हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन अपने घरों में ठीक सायं 7:00 बजे एक साथ मिलकर प्रभु श्रीराम चंद्र जी की महाआरती करें और अधिक से अधिक इस आरती का वीडियो/फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करें।