गेवरा/दीपका । कोरबा जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान दीपका गेवरा के वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण अपने तय समय में जारी है। वही कालाबाजारी को रोकने के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं
बता दे कि लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण के लिए कोई रोक टोक नहीं लगाया गया है, लोग निश्चिंत होकर वैक्सीनेशन सेंटर में आधार या कोई भी फोटो आईडी लेकर टीकाकरण कर सकते है। नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। आज भी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा।
वही, लॉकडाउन के दौरान सामान का भाव बढ़ने या काला बाजार की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार शशि भूषण ने सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है। साथ ही बाजार में भीड़ एकत्रित करने या सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं करने पर संबंधित प्रतिष्ठान पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
विदित हो कि नगर पालिका दीपका क्षेत्र में 21 वार्ड है। लोगों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग वॉलिंटियर को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस दौरान समाजसेवी वॉलिंटियर्स की आवश्यकता है, जो अति आवश्यक समान राशन किराना अन्य जरूरत के सामानों की होम डिलीवरी कर सकेंगे, ऐसे इच्छुक समाजसेवी अपना बायोडाटा परिचय पत्र नगर पालिका में जमा कर सकते है।