गेवरा/दीपका । पुराना एम.डी. नवनिर्मित कांक्रीट रोड को बने महज 6 महीने ही हुए हैं और वह पूरी तरह बेकार हो गया है।उखड़ी हुई जर्जर सड़क की वजह से कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
दरअसल, पूरा मामला पुराना एम.डी. नवनिर्मित कांक्रीट रोड में भ्रष्टाचार का है, जिसकी बली आम जनता कभी भी चढ़ सकती हैं। यह कांक्रीट रोड पूरी तरह उखड़ चुकी है। इसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसकी वजह से लोगों को चलने में भी परेशानी होती है। पास में लगा नाली का स्लैब भी टूट चुका है। इस वजह से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है।
मामले में कोयला मजदूर सभा ने SECL महाप्रबंधक से शिकायत की है और कहा कि रोड बनते ही उखाड़ना चालू हो गया, जिससे साफ है कि यहां गुणवत्ताहीन मटेरियल का प्रयोग किया गया है, जिसमें ठेकेदार जिम्मेदार है। संगठन ने 3 माह पहले स्टाफ ऑफिसर (सिविल) एवं नगर प्रशासक (सिविल) से शिकायत की थी।
जांच करने के बाद रिपेयरिंग का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक रिपेयरिंग नहीं किया है। अब हाल ऐसा है कि रोड उखड़ कर गिट्टी पूरी तरह फैलने लगी है। इसमें जल्द से जल्द रिपेयरिंग की आवश्यकता है। संगठन ने मामले की जांच के बाद जल्द ही रोड रिपेयरिंग कराने की मांग की है और नाली में स्लैब लगवाने को कहा है।