गेवरा/दीपका : ट्रांसपोर्ट ट्रक एंड ट्रेलर मालिक संघ ने ट्रक चालकों व लोगों को किया सैनिटाइजर-मास्क का वितरण
गेवरा/दीपका : ट्रांसपोर्ट ट्रक एंड ट्रेलर मालिक संघ ने ट्रक चालकों व लोगों को किया सैनिटाइजर-मास्क का वितरण
गेवरा/दीपका । प्रदेश में बढ़ते कोरोना ने हलाकान कर दिया है। क्या नेता, क्या अभिनेता और क्या मजदूर सभी इसकी चपेट में है। कोरबा क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है।
वही, आज ट्रांसपोर्ट ट्रक एन्ड ट्रेलर मालिक संघ गेवरा दीपका ने श्रमिक चौक में ट्रक चालकों, CISF जवानों, SECL कर्मचारियों व जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। साथ ही कोरोना से संबंधित सावधानियों व सोशल डिस्टेंसिनग के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान संरक्षक तनवीर अहमद, अध्यक्ष बाबा ठाकुर संजीव, उपाध्यक्ष मुकेश जयसवाल, ज्ञान जयसवाल, सचिव धन्नू साहू, मीडिया प्रभारी मिलन राठौर, योगेश नामदेव, कोषाध्यक्ष राजेश जसवाल, गोल्डी महाराज, दाऊ लाल पटेल, प्रोग्रेस अन्ना, पंकज सिंह, आर के पांडे, उपाध्यक्ष विजय साहू उपस्थित रहें।