रायपुर
छत्तीसगढ़ (बड़ी खबर) : स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ सुभाष पांडेय का कोरोना से निधन
रायपुर । राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता और ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ सुभाष पांडेय का आज इलाज के दौरान निधन हो गया। दो दिन पूर्व ही उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। डाॅक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, बावजूद वह जिंदगी की जंग हार गए।
कोरोना काल में लगातार थे डयूटी पर –
कोरोना काल में लगातार डयूटी कर रहे थे। डयूटी के दौरान ही उन्हें शुक्रवार को बुखार आया। जिसके बाद शनिवार और रविवार को उनका घर पर ही इलाज किया गया। सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और सुबह उन्हें दम तोड़ दिया।