गेवरा/दीपका:कोरोना की रफ्तार बढ़ी, 5 दर्जन से अधिक नये संक्रमित मिले,वही एक संक्रमित की हुई मौत
*गेवरा/दीपका:कोरोना की रफ्तार बढ़ी, 5 दर्जन से अधिक नये संक्रमित मिले,वही एक संक्रमित की हुई मौत*
*प्रबंधन कोल कर्मियों की पहचान सुनिश्चित करने आई कार्ड जारी करें- सीएसपी*
गेवरा दीपका
गेवरा दीपका में कोरोना वायरस का खतरा बड़े स्तर पर बढ़ रहा है ।यहां संक्रमण का यह दूसरा स्ट्रेन अब जानलेवा साबित हो रहा है ।दिनोंदिन बढ़ते संक्रमण से लोगों में अब दहशत पैदा हो गया है एक पखवाड़े के अंदर कोरोना में गुणोत्तर वृद्धि हुई है । 1 अप्रैल को इसकी संख्या बी टाइप में 5 थी जहां अब इसकी संख्या आज बढ़कर लगभग 300 से पार हो गई । आज स्वास्थ विभाग की ओर से जारी सूची में संक्रमितों की संख्या 60 से ऊपर हो गई है वही दीपका में संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।दीपका में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है ।
दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा आज दीपका जायजा लेने पहुंचे थे यहां प्रशासन ने सयुंक्तरूप से पुलिस टीम के साथ दीपका थाना अंतर्गत पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को समझाइश दिया और लोगो को संक्रमण से बचने को कहा । इस दौरान दीपिका में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएसपी ने बताया कि प्रशासन संयुक्त रुप से प्रोटोकॉल का पालन कराने सख्ती बरत रही है आम लोगों को भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने जागरूकता होना चाहिए ।
*एसईसीएल प्रबंधन कोल कर्मियों की पहचान सुनिश्चित करने आई कार्ड जारी करें-सीएसपी*
उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से कोल कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित करने आई कार्ड जारी करने को कहा है, जो आई कार्ड कर्मचारी के गले में बाहर लटकाना चाहिए। जिससे पुलिस बेवजह घूमने वालों की पहचान कर सकें और एसईसीएल कर्मियों को अनावश्यक पूछताछ का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि दीपका में टेस्टिंग बहुत हो रही है जिससे यहां संक्रमित केस भी ज्यादा मिल रहे हैं। इस दौरान सीएसपी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गेवरा दीपका के कंटेंटमेंट ज़ोन का निरीक्षण किया।