भिलाई बड़ी खबर : कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल की खिड़की से लगाई छलांग, दर्दनाक मौत
भिलाई । छत्तीसगढ़ के भिलाई में कोरोना संदिग्ध मरीज ने एक निजी अस्पताल की खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली हैं। घटना बुधवार की रात तकरीबन 12.40 बजे की है। मृतक का नाम ईश्वर विश्वकर्मा है। मृतक धमधा ब्लाक के ग्राम पेंड्री का रहने वाला था।
बता दे कि मृतक ईश्वर विश्वकर्मा की कुछ दिनों पहले ही अचानक तबीयत खराब हो गयी थी, जिसे गंभीर अवस्था में 11 अप्रैल को सुविधा अस्पताल जामुल में भर्ती कराया गया था। यहां पर मृतक का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था। बुधवार की रात 12 से 01 बजे के बीच ईश्वर ने अस्पताल की पहली मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जामुल थाना प्रभारी विशाल सोन पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया हैं कि मृतक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा।
मरीज कोरोना के लक्षण आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है। अस्पताल मैनेजमेंट की माने तो अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर के प्राइवेट वार्ड में मरीज भर्ती था। उसके साथ एक और मरीज भर्ती था। वह सो रहा था।
इस बीच ग्राउंड से 15 फीट ऊंची खिड़की से कूदकर जान दे दी। सिर पर गंभीर चोंटें आयी। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना सबसे पहले जामुल पुलिस और जिला प्रशासन के नोडल अफसर को दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल तीन मंजिला है। फर्स्ट फ्लाेर की खिड़की से कूदकर खुदकुशी किया है।